Wednesday 11 January 2017

उत्‍तराखंड: 22 जनवरी को होगी टीईटी परीक्षा...

  उत्‍तराखंड: 22 जनवरी को होगी टीईटी परीक्षा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) की तैयारी शुरू कर दी है। टीईटी परीक्षा 22 जनवरी को होगी।
 रामनगर,: एक साल बाद बोर्ड परीक्षा के साथ ही उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) की तैयारी शुरू कर दी है। टीईटी परीक्षा 22 जनवरी को होगी।
इससे पूर्व 29 अप्रैल 2015 में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। प्राइमरी शिक्षक व जूनियर शिक्षक बनने के लिए परिषद द्वारा आवेदन पत्र मांगे गए थे। जिसके बाद अब परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पढ़ें:-इस साल दो चरणों में होगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 29 शहरों में 176 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 73109 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। टीईटी प्रथम में 15962 तथा द्वितीय में 57147 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। नैनीताल जिले में 22 तथा रामनगर में चार परीक्षा केंद्र बने हैं।

No comments:

Post a Comment