Tuesday 3 February 2015

उत्तराखंड में समूह ख और ग के पदों पर भर्ती..... ख के 53 और समूह ग के 49 पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ख के 53 और समूह ग के 49 रिक्त पदों पर भर्ती को ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आयोग के अनुसार समूह ख के 53 पदों के लिए 18 फरवरी और समूह ग के 49 पदों के लिए अभ्यर्थी 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंकों में परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि क्रमश: 23 और 27 फरवरी रखी गई है। समूह ख में सामान्य के लिए 36, अनुसूचित जाति के लिए 11
और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए छह पद आरक्षित हैं। समूह ग के 49 रिक्त पदों में से 29 पर सामान्य वर्ग, 14 पर एससी, एक पर एसटी और 5 पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग से भर्ती की जाएगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के प्रभारी सचिव पीके गोयल की ओर से भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है। समूह ख के तहत प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रधानाचार्य श्रेणी- 2के 18पद जबकि जिला पंचायत विभाग में अभियन्ता, जिला पंचायत के 6 पद और पर्यटन विभाग में प्रवक्ता के 5 पद पर आवेदन मांगे गए हैं। औद्योगिक विकास विभाग में एक कार्मिक अधिकारी, चार सहायक भू-वैज्ञानिक, एक सहायक निदेशक (मुद्रण) जबकि ग्राम्य विकास विभाग में प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी के 12 पद, खेल विभाग में जिला क्रीड़ा अधिकारी का 1पद, महिला कल्याण विभाग में अधीक्षक/अधीक्षिका के पांच पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। यही नहीं समूह ग के तहत पर्यटन विभाग में प्रवक्ता के लिए एक पद, खेल विभाग में उप क्रीड़ा अधिकारी के 3 पद, औद्योगिक विकास विभाग में प्राविधिक सहायक के 4 पद, खान निरीक्षक के लिए 10 पद , मानचित्रकार के लिए 1 पद, सर्वेक्षक के 1 पद, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में अवर अभियन्ता (सिविल) के 5 पदों और पालिका केन्द्रीयित सेवा में प्रधान लिपिक के 24 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

No comments:

Post a Comment