Saturday 23 August 2014

केद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय ने 660 पदों पर भर्ती अंतिम तिथि 15 सितंबर 2014

केंद्रीय विद्यालय संगठन (मुख्यालय) ने
पदों का विवरण
प्रिंसिपल: 145
तकनीकी: 03
सहायक: 81
अपर डिवीजन क्लर्क: 120
लोअर डिवीडन क्लर्क: 284
हिन्दी अनुवादक: 07
स्टेनोग्राफर: 29

 प्रधानाअध्यापक, तकनीकी अधिकारी, सहायक, यूडीसी, एलडीसी, हिंदी अनुवादक और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अर्ह अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर 15 सितंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
पंजीकरण आरम्भ होने की तिथि: 25 अगस्त 2014
पंजीकरण समाप्त होने की तिथि: 15 सितंबर 2014
सहायक और यूडीसी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 22 सितंबर 2014
पदों का विवरण
प्रिंसिपल: 145
तकनीकी: 03
सहायक: 81
अपर डिवीजन क्लर्क: 120
लोअर डिवीडन क्लर्क: 284
हिन्दी अनुवादक: 07
स्टेनोग्राफर: 29
अर्हता
आयु सीमा
प्रधानध्यापक: 35-40 वर्ष
तकनीकी सहायक: 35 वर्ष
सहायक: 35 वर्ष
अपर डिवीजन क्लर्क: 30 वर्ष
लोअर डिवीजन क्लर्क: 18-27 वर्ष
हिन्दी अनुवादक: 28 वर्ष
स्टेनोग्राफर: 27 वर्ष
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी संस्थाम की ऑधिकारिक वेबसाइट http://kvsangathan.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment