Monday 24 February 2014

बेरोजगारों पर नौकरी की बरसात -

 टीईटी पास बीएड प्रशिक्षितों के लिए मौजूदा भर्ती प्रक्रिया में एक हजार पद का इजाफा 1810 हजार पदों पर होंगी भर्तियां,टीईटी पास बीएड प्रशिक्षितों की भर्ती के पदों में एक हजार का इजाफा, एलटी शिक्षकों के तकरीबन 4000 पदों पर प्राविधिक शिक्षा परिषद करेगा भर्ती

18प्रदेश की आबकारी व शीरा नीति पर लगी मुहर, मदिरा की दुकानों के लिए आवेदन शुल्क बढ़ा18उच्च शिक्षा चयन आयोग के गठन को मंजूरी, आयोग उच्च शिक्षा के साथ ही तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, आयुष शिक्षा और कृषि शिक्षा के रिक्त पदों पर करेगा भर्ती 18वेतन विसंगति समिति बैठक में कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री भी होंगे शामिल18घास काटते वक्त अपंग होने वाली 20 से 40 वर्ष आयु की महिलाओं के लिए तीलू रौतेली पेंशन योजना मंजूर1राज्य संसाधन संवर्धन आयोग के गठन पर मुहर1उर्दू अनुवादकों के 39 पदों पर होगी जल्द भर्ती1सैनिक कल्याण बोर्ड की तर्ज पर अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड का गठन1हर नगरपालिका को पार्क के विकास व सौंदर्यीकरण को मिलेंगे 10 लाख रुपयेकैबिनेट फैसले- देहरादून: कैबिनेट ने शिक्षा महकमे में रोजगार का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों को फिर भरोसा बंधाया है। टीईटी पास बीएड प्रशिक्षतों के लिए निकाले गए प्राइमरी शिक्षकों के पदों में एक हजार का इजाफा होगा। इन पदों की संख्या अब करीब 1980 हो गई है। बीएड प्रशिक्षितों, शिक्षा आचार्यो और शिक्षा मित्रों को 10 हजार पदों पर समायोजित करने का निर्णय लिया गया। वहीं डिग्री कालेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए उच्च शिक्षा चयन आयोग के गठन को मंजूरी दी गई। अब घास काटते वक्त 40 फीसद से कम अपंग होने वाली 20 से 40 वर्ष आयु की महिलाओं के लिए तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना शुरू की गई है। अर्धसैनिक बलों के लिए भी अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन और पार्को के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए हर नगरपालिका को 10 लाख रुपये की मदद की जाएगी। इन पार्को का नाम खुशीराम पार्क व जयानंद भारती पार्क रखा जाएगा। अन्य महत्वपूर्ण फैसले में कैबिनेट ने आबकारी और शीरा नीति पर मुहर लगा दी। नई नीति में मदिरा की दुकानों के आवंटन की पात्रता की शर्तो को शिथिल किया गया है। अब पहले लाटरी के जरिए दुकान का आवंटन तय किया जाएगा, इसके बाद औपचारिकताएं पूरी करने को 20 दिन की मोहलत दी जाएगी। आवेदन शुल्क 16 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रुपये किया गया है। नई नीति में विदेशी मदिरा की कीमतों में 15 फीसद तक कमी आने का अनुमान है, जबकि देशी शराब की दुकानों पर बीयर भी मिलेगी। देशी शराब का नया सस्ता ब्रांड भी लाया जाएगा। 1हरीश रावत कैबिनेट की सचिवालय में शनिवार देर रात तक चली बैठक में बेरोजगारों के साथ ही विभिन्न वर्गो पर मेहर बरसाई गई। टीईटी पास बीएड प्रशिक्षितों के लिए मौजूदा भर्ती प्रक्रिया में एक हजार पद का इजाफा 1810 हजार पदों पर होंगी भर्तियां

सस्ती मिलेगी विदेशी मदिरा18देशी शराब की दुकानों में बीयर

No comments:

Post a Comment