Thursday 7 February 2013

(Braking news ) Government of Uttarakhand VDO Exam Result 2013 for banned.

 वीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली, नियुक्ति रोकी
देहरादून (एसएनबी)। ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की भर्ती प्रक्रिया में धांधली की शिकायत पर पंचायती राजमंत्री प्रीतम सिंह ने नियुक्ति पर रोक लगा दी है।
साथ ही पंचायतीराज निदेशक को जांच सौंप दी है। ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा का जिम्मा पंतनगर विश्वविद्यालय को दिया गया था। लंबी जद्दोजहद के बाद दो दिन पूर्व परीक्षा परिणाम घोषित कर अभ्यर्थियों का चयन कर दिया गया। इनकी नियुक्ति के आदेश जारी हो पाते, परीक्षा परिणाम में धांधली की शिकायत मंत्रालय तक पहुंच गई। बुधवार को परीक्षा में शामिल कुछ अभ्यर्थियों ने पंचायतीराज मंत्री प्रीतम सिंह से मुलाकात कर उनके साथ हुए अन्याय की गुहार लगाई। उन्होंने अपने अंकपत्र दिखाते हुए अपने से कम अंक पाने वाले का चयन किए जाने पर आश्र्चय जताया। मामले की गंभीरता व संदिग्धता को देखते हुए विभागीय मंत्री ने इसकी जांच कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतीराज सचिव आरके सुधांशु को निर्देश दिए कि जब तक मामले की जांच नहीं हो जाती किसी को ज्वाइनिंग न दी जाए। इस संबंध में सचिव पंचायतीराज ने बताया कि निदेशक पंचायतीराज को जांच अधिकारी नामित किया गया है। धांधली की शिकायत पर विभागीय मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
 साभार-(राष्ट्रीय सहारा देहरादून)

No comments:

Post a Comment