Tuesday 9 October 2012

Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University .-M.Ed. Admission 2012-13 Notice

एम0एड0 प्रवेश सूचना, सत्र्-2012-13 -विश्वविद्यालय बेवासाइड से भी आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं,
http://hnbgu.ac.in/index.php?option=com_content&view=article&id=600&Itemid=1158
विश्वविद्यालय द्वारा  सत्र् 2012-2013 के लिए एम0एड0 पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 28 अक्टुबर, 2012, रविवार को आयोजित की जा रही है।
इस प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र दिनांक 01-10-2012 से दिनांक 10-10-2012 तक प्राप्त किये
जा सकते हैं।
आवेदन पत्र का मूल्य 
(1) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्ग केे अभ्यर्थियों हेतु                 -    रु 500 त्र 00
                              डाक द्वारा मॅगाये जाने पर      -   रु 550 त्र 00 
(2) अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/विकंलाग अभ्यर्थियों हेतु -  रु 250 त्र 00
                             डाक द्वारा मॅगाये जाने पर        -  रु 300 त्र 00
आवेदन पत्र विश्वविद्यालय कैश काउन्टर श्रीनगर (गढ़वाल) तथा विश्वविद्यालय उप कार्यालय, श्री
गुरुरामराय भवन,विन्दालपुल, देहरादून से उपलब्ध होगें। विश्वविद्यालय बेवासाइड से
भी आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं, परन्तु ऐसे आवेदन पत्रों के साथ उपरोक्त वर्णित श्रेणियों हेतु निर्धारित
शुल्क की धनरााशि के बैक ड्राफ्ट जो कि वित्त अधिकारी हे0 न0 ब0 गढ़वाल विश्वविद्याालय श्रीनगर गढ़वाल
के पक्ष में देय हो संलग्न करना होगा।  विधिवत् भरे हुए एवं सम्पूर्ण संलग्नकों सहित आवेदन पत्र केवल
पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा अथवा हस्तगत रूप से कुलसचिव, (एम0एड0 प्र0 प0) हेमवती नन्दन बहुगुणा
गढ़वाल (केन्द्रीय) विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल) के कार्यालय में पहुॅचने की अन्तिम तिथि 10-10-2012
निर्धारित की गयी है। अन्तिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया
जायेगा, तथा विश्वविद्यालय विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों के प्रति उत्तरदायी नहीं होगी।  

No comments:

Post a Comment