Sunday 30 September 2012

HNBGU has announced the B.Ed. Entrance Test 2012 Results. --click the link

HNBGU has announced the B.Ed. Entrance Test 2012 Results. --click the link
http://www.hnbgu.ac.in/BEDresult2012.php
काॅउन्सिलिंग वर्ष-2012  की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों की वरीयता पर 09 अक्टूबर, 2012
मंगलवार को  प्रातः 11.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय, बिड़ला
परिसर, श्रीनगर में होगी। 


बी0एड0 प्रवेश परीक्षा-2012  मेें सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि
विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों (श्रीनगर/टिहरी/तथा पौड़ी परिसर में स्ववित पोषित पाठ्यक्रम के
अन्तर्गत) में सत्र् 2012-13 के लिये बी0एड0 पाठ्यक्रम में प्रवेश काॅउन्सिलिंग के माध्यम से किये जाने हैं।
काॅउन्सिलिंग वर्ष-2012  की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों की वरीयता पर 09 अक्टूबर, 2012
मंगलवार को  प्रातः 11.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय, बिड़ला
परिसर, श्रीनगर में होगी। अतः अभ्यर्थी निम्नवत् कटआॅफ मैरिट के अनुसार निर्धारित तिथि में अपने मूल
शेैक्षिक प्रमाण पत्रों/आवेदन पत्र पर संलग्न प्रमाण पत्रों एवं जाति प्रमाण पत्र तथा रुपये 500=00 (पाॅच
सौ रुपये) काॅउन्सिलिंग शुल्क सहित उपस्थित होगें।  अभ्यर्थी को कॅ ंाउन्सिलिंग में सम्मिलित होने की 
तिथि से  एक दिन पूर्व यथा दिनांक 08 अक्टूबर, 2012 सेमवार को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे
तक काॅउन्सिलिंग स्थल पर अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक है। इसके लिए अभ्यर्थी को काॅउन्सिलिंग
स्थल पर अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बी0एड0 प्रवेश परीक्षा की अंकसूची की छाया प्रतियां स्वयं
हस्ताक्षरित कर एवं एक पासपोर्ट साइज की फोटो भी साथ में लानी आवश्यक है। वेवसाइड (इण्टरनेट)
से प्राप्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा अंकतालिका भी मान्य है। किसी भी अभ्यर्थी के अनुपस्थित रहने, निर्धारित
तिथि एवं समय में पंजीकरण न कराने पर उसके स्थान पर उससे निम्न योग्यतांक (प्राप्तांक) वाले अभ्यर्थी
को काॅउन्सिलिंग में सम्मिलित किया जायेगा।
/02/
अतिरिक्त अंक ( ॅमपहीजंहम):- 
निम्न कट आॅफ मैरिट के अन्तर्गत आने वाले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लेवें कि विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों
में प्रवेश हेतु केवल निम्न प्रमाण पत्रों के ही अधिकतम् 5ः अतिरिक्त अंक देय होगें।
(क) एन.एस.एस.-बी प्रमाणपत्र या 240 घन्टे ़ दो विशेष शिविर -1ः, राष्ट्रीय एकीकरण 
शिविर/गणतत्रं दिवस परेड-2ः (अधिकतम-2ः)
(ख) एन.सी.सी.-बी प्रमाणपत्र-1ः, एन.सी.सी.- सी प्रमाणपत्र-2ः गणतंत्र दिवस परेड (राष्ट्रीय) में
प्रतिभगिता-3ः, राज्य/देश के पुरस्कृत एन.सी.सी. कैडीट-3ः (अधिकतम-3ः) 
(ग) भा.वि.सं. जोनल द्वारा आयोजित युवा महोत्सव के अंतर्गत चयनित छात्र-2:, राष्ट्रीय स्तर-3ः
(अधिकतम-3ः) 
(घ)   भा.वि.सं. या संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त
व्यक्तिगत-प्रथम-4ः, द्वितीय-3ः और तृतीय-2ः  और टीम- प्रथम-3ः, द्वितीय-2ः, और तृतीय-1ः
(अधिकतम-4ः) 
(ड.) राष्ट्रीय स्तर की साक्षरता/सांस्कृतिक/प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता-व्य क्तिगत प्रथम-4ः, द्वितीय-3ः,
तृतीय-2ः, और टीम प्रथम-3ः, द्वितीय 2ः और तृतीय-1ः (अधिकतम-4ः) 
 थ् छ. क्ध्स्मजजमतेध्स्मजजमत1 च्.2
काॅउन्सिलिंग हेतु निर्धारित तिथि/श्रेणी/समूह एवं कट आॅफ मैरिट निम्नवत् है, निम्नांकित कट आॅफ
मैरिट 1: 3 के अनुपात पर प्रचारित की जा रही है। 
(1) पंजीकरण तिथि - दि0 08-10-2012 सोमवार 
(2)काउन्सिलिंग तिथि 09-10-2012  मंगलवार 
उपश्रेणी                          वर्ग               श्रेणी/कट आॅफ मैरिट 
              सामान्य     एस0सी0 ओ0बी0सी0  
स्वयं भूतपूर्व सैनिक      कला वर्ग   219         163          258   
विकलांग अभ्यर्थी      कला वर्ग  201          --           242
स्वतत्रंता संग्राम सेनानी के आश्रित  कला वर्ग  251         --           192
कला एंव वाणिज्य वर्ग     वर्ग    श्रेणी       कट आॅफ मैरिट
          कला वर्ग  सामान्य   325 से 258 तक महिला/पुरुष
          कला वर्ग  सामान्य   257 से 247 तक केवल महिला
          कला वर्ग  एस0सी0  294 से 240 तक महिला/पुरुष
          कला वर्ग  एस0सी0  239 से 226 तक केवल महिलायें
          कला वर्ग  एस0टी0    295 से 239 तक महिला/पुरुष
          कला वर्ग  एस0टी0    238 से 228 तक केवलमहिलायें
          कला वर्ग  ओ0बी0सी0  299 से 236 तक महिला/पुरुष
          कला वर्ग  ओ0बी0सी0  235 से 226 तक केवल महिलायें

विज्ञान वर्ग          वर्ग    श्रेणी        कट आॅफ मैरिट
          विज्ञान वर्ग  सामान्य    319 से 264 तक महिला/पुरुष
          विज्ञान वर्ग  सामान्य    263 से 254 तक केवल महिला
          विज्ञान वर्ग  एस0सी0   273 से 239 तक महिला/पुरुष
          विज्ञान वर्ग  एस0सी0   238 से 213 तक केवल महिलायें
          विज्ञान वर्ग  एस0टी0          254 से 222 तक महिला/पुरुष
          विज्ञान वर्ग  एस0टी0     221 से 206 तक केवल महिलायें
          विज्ञान वर्ग  ओ0बी0सी0   281 से 237 तक महिला/पुरुष
          विज्ञान वर्ग  ओ0बी0सी0   236 से 219 तक केवल महिलायें

अत्यन्त महत्वपूर्ण निर्देश
1.  विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों (श्रीनगर, टिहरी एवं पौड़ी) के लिये चयनित अभ्यर्थियों को उपरोक्त वर्णित
प्रमाणपत्रों के ही अतिरिक्त अंक देय होगें। अन्य किसी भी प्रमाणपत्र के कोई भी अतिरिक्त अंक देय नहीं होगें,
तथा आरक्षण भी केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण के अनुरूप दिया जायेगा। 

2.  उपरोक्त सभी श्रेणी के जो अभ्यर्थी बी0एड0 प्रवेश परीक्षा के आवेदनपत्र जमा करने की अन्तिम तिथि तक
एन0सी0टी0ई0 द्वारा निर्धारित अर्हता धारक नहीं थें एंव वर्ष 2012 की मुख्य परीक्षा में स्नातक/स्नातकोत्तर
अन्तिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। उन्हें काउन्सिलिंग के समय एन0सी0टी0ई0 द्वारा निर्धारित अर्हता
धारक होना आवश्यक है, तभी उन्हें सीटें आवंटित की जायेगी।



 थ् छ. क्ध्स्मजजमतेध्स्मजजमत1 च्.3
3.  यदि कोई आरक्षित श्रेणी (एस0सी0/एस0टी0/ओ0बी0सी0) के अभ्यर्थी उपरोक्त वर्णित सामान्य श्रेणी की कट
आॅफ मैरिट के अन्तर्गत प्राप्ताकों की वरीयता के आधार पर आते हों तो ऐसे अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की वरीयता
के आधार पर सामान्य श्रेणी हेतु आवंटित सीटों के अन्तर्गत भी प्रवेश दिया जा सकता है। आरक्षित श्रेणी के
अभ्यर्थियों को बी0एड0 प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र में निर्दि ष्ट सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत प्रमाण प्रत्र मूलरूप में 
प्रस्तुत करना होगा।

4.  अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है, कि उपरोक्त निर्धारित तिथि पर यदि काॅउन्सिलिंग सम्पन्न नहीं हो
पाती है तो यह उसकी अगली तिथि को भी की जायेगी। अतः अभ्यर्थी तद्नुसार अपनी व्यवस्था  सुनिश्चित कर
लेंवे।

5.  यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा काॅउन्सिलिंग शुल्क जमा कर दिया जाता है तथा प्राप्तांकों की वरीयता (योग्यता) के
आधार पर सीटें पूर्ण होने पर कोई भी परिसर उन्हें आबंटित नहीं किया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थियों का
काउन्सिलिंग शुल्क वापस नहीं किया जायेगा। 

6.  शासनादेश के अनुसार दृष्टिहीनों को विकलांगों के लिए निर्धारित 03 प्रतिशत आरक्षण के अन्तर्गत ही 1 )ः
आरक्षण देय होगा।

7.  उत्तराखण्ड शासन के पत्रांक संख्याः शि0का0 (उ0शि0) 743/बी0एड0/2008-09 दिनांक 07 जनवरी, 2009
के द्वारा पौड़ी परिसर, पौड़ी मंे स्ववित बी0एड0 पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शुल्क रुपये 28400=00 एवं कौशनमनी
रुपये 1000=00 निर्धारित है। बिड़ला परिसर श्रीनगर एवं एस0 आर0 टी0 परिसर  बादशाहीथौल, नई टिहरी में
प्रवेश हेतु शुल्क सम्बन्धित परिसर के विभागाध्यक्षो ं द्वारा नियमानुसार लिया जायेगा। 
 विश्वविद्यालय के परिसरों की सूची तथा उनके कोड निम्नवत् हैं:-
कोड सं0  परिसरों के नाम  कुल सीटे
01  बिड़ला परिसर, श्रीनगर (गढ़वाल)                                            140
02  एस0आर0टी0 परिसर, बादशाहीथौल, नई टिहरी                                 70
03  डा0 बी0 गोपाला रेड्डी पौड़ी परिसर, पौड़ी  (स्ववित पोषित बी0एड0 पाठ्यक्रम)        100
 
डाॅ0 (यू0एस0 रावत)
    कुलसचिव

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल)
(केन्द्रीय-विश्वविद्यालय)
पत्रांक: बी0एड0 प्रवेश/2012-13/728          दिनांक 28-09-2012
प्रतिलिपिः1. श्री संजीव श्रीवास्तव, सिस्टम मैनेजर, कम्प्यूटर अनुभाग को इस आशय से प्रेषित कि उपरोक्त विज्ञप्ति
को विश्वविद्यालय वेवसाइड पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें। 
 2. निजी सचिव कुलपति, कुलपति महोदय के सादर सूचनार्थ। 
 3. वैयक्तिक सहायक कुलसचिव, कुलसचिव के सूचनार्थ। 
        4. संकायाध्यक्ष शिक्षा, एस0आर0टी0 परिसर, बादशाहीथौल, नई टिहरी। 
        5. वित्त अधिकारी।
        6. परिसर निदेशक/प्राचार्य समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों के सूचनार्थ। 
        7. उप कुलसचिव परीक्षा/प्रशासन।
        8. प्रभारी, विश्वविद्यालय उपकार्यालय, विन्दालपुल,  देहरादून।
 9. विश्वविद्यालय नोटिस बोर्ड।



डाॅ0 (यू0एस0 रावत)
    कुलसचिव 

No comments:

Post a Comment