Monday 16 July 2012

पीसीएस-प्री परिणाम अगले सप्ताह


हरिद्वार: पिछले सात महीने से पीसीएस - प्री परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे प्रदेश व अन्य राज्यों के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है।
अगले सप्ताह संभवत मंगलवार या बुधवार को पीसीएस- प्री का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 8 जनवरी 2012 को पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में कुल 163 पदों के लिए 94526 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सात महीने बीतने के बाद भी लोक सेवा आयोग ने परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया था। अभ्यर्थी रिजल्ट का महीनों से इंतजार कर रहे थे, लेकिन आयोग बेपरवाह बना हुआ था। दैनिक जागरण में इस संबंध में 7 जुलाई के अंक में आयोग की लेटलतीफी के संबंध में खबर भी प्रकाशित भी हुई थी। उसके बाद आयोग ने रिजल्ट तैयार करने में तेजी दिखाई और अब रिजल्ट संभवत 17- 18 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि आयोग ने पीसीएस - प्री परीक्षा रिजल्ट तैयार कर लिया है। अब रिजल्ट घोषित करने की तैयारी चल रही है। संभवत 17- 18 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment