Tuesday 26 June 2012

भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क माफ

देहरादून : सरकार ने बेरोजगारों को परीक्षा शुल्क माफ करने का तोहफा थमा दिया है।
अब लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर सरकारी सेवाओं की सीधी भर्ती की परीक्षा या आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। प्रमुख सचिव डीके कोटिया ने बताया कि नया शासनादेश जारी होने के बाद शुल्क निर्धारण के बारे में पुराने आदेश लागू नहीं होंगे। नए आदेश के मुताबिक लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर के सभी पदों, निगमों, परिषद, बोर्ड और स्वायत्तशासी संस्थाओं में समूह क और ख के पदों को छोड़कर शेष पदों में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क या परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा पर होने वाला खर्च संबंधित विभाग, निगम, परिषद, बोर्ड या स्वायत्तशासी संस्था खुद उठाएगी।

No comments:

Post a Comment