Tuesday 26 June 2012

इस साल पांच नए रोजगारपरक विषय

श्रीनगर गढ़वाल: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि का नया शिक्षा सत्र 23 जुलाई से शुरू होगा।
प्रवेश के लिए आवेदन पत्रों बिक्री 16 जुलाई से शुरू हो जाएगी। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई और प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है।
अन्य संचालित प्रमुख कोर्स बीफार्मा, एमफार्मा, बीपीएड, बीलिब, बैचुलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, एमए योग, एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी), एमएससी (बायोटेक्नालॉजी), एमबीए, एमएसडब्ल्यू, एलएलएम, पीजी डिप्लोमा इन योग, डिप्लोमा इन फोक म्यूजिक ऑफ उत्तराखण्ड, डिप्लोमा इन फोक डांस ऑफ उत्तराखण्ड, पर्यावरण विज्ञान, वानिकी, सीड टेक्नालॉजी, एमएससी रिमोट सेंसिंग एण्ड जीआईएस, ड्राइंग पेंटिंग, डिफेंस एण्ड स्त्रातेजिक स्टडीज, पीजी डिप्लोमा इन सेक्रेटियल प्रैक्टिस, बीए ऑनर्स मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, एमए मास कम्युनिकेशन, एमसीए, बीटेक इन इन्स्ट्रूमेंटेसन इंजीनियरिंग आदि। पांच नए रोजगारपरक पाठ्यक्रम गढ़वाल विवि में शुरू किए गए हैं। छात्रों को और अधिक सुविधा देने को दृष्टिगत विवि ने डेवलपमेंट शुल्क और अन्य शुल्क भी समाप्त कर दिए हैं। डॉ. उदय सिंह रावत कुलसचिव गढ़वाल केन्द्रीय विवि निर्धारित शिड्यूल नया सत्र शुरू होगा 23 जुलाई से आवेदन पत्रों की बिक्री 16 जुलाई से स्नातक प्रथम वर्ष के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश को शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त स्नातक द्वितीय और तृतीय में प्रवेश के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त स्नातक द्वितीय में प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर पीजी और पीजी डिप्लोमा में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अगस्त इस सत्र शुरु हो रहे नए कोर्स 1-एमएससी(हिमालयन एक्वेटिक वायोडायबरसिटी बीएससी लाइफ साइंस) अवधि- दो साल (चार सेमेस्टर) सीट- दस फीस- 3250 रुपये प्रति सेमेस्टर 2-एमएससी(मेडिसनल एंड ऐरोमेटिक प्लांट) अवधि- दो वर्ष(चार सेमेस्टर) सीट - दस फीस- 3250 रुपये प्रति सेमेस्टर 3-मैकेनिकल इंजीनियरिंग अवधि- चार वर्ष(आठ सेमेस्टर) सीट- 30 फीस- 11000 रुपये प्रति सेमेस्टर 4-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग अवधि- चार वर्ष(आठ सेमेस्टर) सीट- 38 फीस- 11000 रुपये प्रति सेमेस्टर 5-बीटेक आईटी अवधि- चार वर्ष(आठ सेमेस्टर) सीट- 30 फीस- 11000 रुपये प्रति सेमेस्टर रोजगारपरक कोर्स बेहद कम फीस पर किए गए शुरू, विवि ने विकास शुल्क व अन्य शुल्क भी किए समाप्त जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि का नया शिक्षा सत्र 23 जुलाई से शुरू होगा। प्रवेश के लिए आवेदन पत्रों बिक्री 16 जुलाई से शुरू हो जाएगी। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई और प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। जबकि, स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अगस्त होगी। प्रवेश शुल्क 10 सितम्बर तक जमा कराया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्नातकोत्तर में प्रवेश 30 अगस्त तक होंगे। इस वर्ष से विवि ने पांच नए कोर्स शुरू किए हैं। साथ ही छात्रों पर आर्थिक बोझ कम करने के लिए विकास शुल्क व अन्य शुल्क समाप्त कर दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment