Thursday 7 June 2012

गढ़वाल विवि में 16 जुलाई से मिलेंगे प्रवेश फॉर्म


देहरादून। हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि, श्रीनगर की प्रवेश समिति की बैठक में सत्र 2012-13 का एकेडमिक कैलेंडर घोषित किया गया। विवि का शैक्षणिक सत्र 23 जुलाई से शुरू होगा। इससे पहले बीए, बीकॉम, बीएससी स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश फार्म 16 जुलाई से उपलब्ध होंगे। साथ ही एकल विषय में स्नातक कक्षाओं में छात्रों को प्रवेश दिए जाने पर भी समिति की अंतिम मुहर लग गई है। इसका लाभ छात्रों को कांबीनेशन बनाने में मिलेगा। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2012-13 में पीजी प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई। प्रवेश समिति की बैठक कुलपति प्रो. एसके सिंह की अध्यक्षता में हैप्रक सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रवेश समिति के सदस्यों ने आगामी शैक्षणिक सत्र में शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने पर विचार-विमर्श किया। कुलपति प्रो. एसके सिंह ने बताया कि पीजी कक्षाओं में सीटों की संख्या निर्धारण का निर्णय विभागीय स्तर पर गठित बोर्ड ऑफ स्टडीज की एप्रूवल मिलने पर किया जाएगा। बैठक में कुलसचिव डा. यूएस रावत, डीएसडब्लू प्रो. पीएस राणा, मुख्य नियंता प्रो. डीपी सकलानी, प्रो. एससी बागड़ी, प्रो. एलजे सिंह, डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन, डीबीएस पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे। शुल्क में मिलेगी राहत प्रवेश समिति की बैठक में बीटेक, बीफार्मा और एमबीए के छात्रों को बड़ी राहत मिली। डेवलपमेंट चार्जेज के रूप में लिए जाने वाले शुल्क से इन पाठ्यक्रम के छात्रों को राहत दिए जाने पर समिति के सदस्यों ने हामी भरी। जिस पर बीटेक में 1500, बीफार्मा में 5000 और एमबीए में 9000 रूपए शुल्क घटाने का निर्णय लिया गया। सेमेस्टर सिस्टम पर कमेटी तीन दिन में देगी रिपोर्ट विवि द्वारा जारी फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट के बाद से इसमें न्यूनतम पास प्रतिशतता बहस का मुद्दा बना हुआ है। कालेजों को 40 प्रतिशत पर पास होने का सर्कुलर दिया गया था, जिसे बाद में 50 प्रतिशत कर दिया गया। बैठक में कालेज प्राचार्यों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इसके बाद मामले में एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह कमेटी तीन दिन में रिपोर्ट देगी। 25 जून से सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं एमए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने की तिथि पर भी सहमति बनी। 25 जून से चार जुलाई के मध्य यह परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी, ताकि सत्र और लेट न हो।

No comments:

Post a Comment