Tuesday 13 December 2011

जल्द नियुक्‍त होंगे 775 पंचायत विकास अधिकारी

कैबिनेट के फैसले के बाद शासनादेश जारी
देहरादून। कैबिनेट के फैसलों को तेजी से मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में पंचायतीराज विभाग ने भी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 1175 के कैडर का शासनादेश जारी कर दिया। कैडर में अभी तक मात्र 400 ग्राम विकास अधिकारी ही कार्यरत है।
पंचायतों में पर्याप्त रूप से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की तैनाती की कसरत काफी दिन से चल रही है। कैडर बढ़ाने केलिए पिछले दिनों पंचायतीराज विभाग ने प्रस्ताव कैबिनेट में रखा। मंजूरी के बाद शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। अब ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का कैडर 1175 का होगा। अभी तक प्रदेश में मात्र 400 अधिकारी की कार्यरत है। पर्वतीय क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत विकास अधिकारी की ज्यादा जरूरत थी। अधिकारी नहीं होने के कारण विकास कार्य बाधित हो रहे थे। अब नई व्यवस्था के तहत पर्वतीय क्षेत्र में एक पंचायत पर दो और मैदानी क्षेत्र में एक पंचायत पर एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तैनात होगा। इससे पहले भी पंचायत विकास अधिकारियों के ढांचे को दुरुस्त करने की कोशिश में विभाग ने जुलाई 2008 में बिना पद सृजित हुए 1923 पदों पर नियुक्ति का विज्ञप्ति जारी कर दी। बाद में जब पद नहीं होने की बात आई तो भर्ती पर रोक लगाई गई। लेकिन अब कैबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाने के बाद पद सृजन का आदेश जारी हो गया है। अब 775 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
1175 पदों के सृजन को मिली स्वीकृति

No comments:

Post a Comment