Tuesday 15 November 2011

UTTARAKHAND Teacher Eligibility Test (TET) announced the results


टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) का बहुप्रतीक्षित रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा में 11206 यानी महज 27.5 फीसदी ही प्राइमरी शिक्षक बनने के पात्र घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में 42393 परीक्षार्थियों ने आवेदन पत्र भरा था। इसमें से महज 40670 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें 11206 को परीक्षा में सफल घोषित किया गया है। टीईटी में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 60 फीसदी और आरक्षित वर्गो के लिए 50 फीसदी अंक पाने अनिवार्य हैं। इस प्रतिबंध के साथ 150 अंक के प्रश्नपत्र में 90 अंक लाने वाले सामान्य वर्ग और 75 अंक लाने वाले आरक्षित वर्गो के परीक्षार्थी पास घोषित किए गए हैं। 

Download Provisional Score Card
UTET-I Exam, 2011
Enter Your Roll Number to Download Score Card-click down
http://ubse.co.in/DownloadResultUBSE.aspx


or-http://www.ubse.co.in/

No comments:

Post a Comment