Friday 16 September 2011

गढ़वाल विवि की बैक पेपर परीक्षाएं 28 से

गढ़वाल विश्वविद्यालय की बैक पेपर परीक्षाएं (अंक सुधार) आगामी 28 सितम्बर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक चलेंगी। अंक सुधार परीक्षाओं को लेकर विवि प्रशासन ने विवि से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों को भी सूचित कर दिया है। गढ़वाल विवि के विशेष कार्याधिकारी प्रो. एलजे सिंह ने कहा कि सम्बन्धित परीक्षार्थी अपना अंक सुधार परीक्षा आवेदन पत्र 27 सितम्बर तक अपने महाविद्यालय में जमा कर सकता है। परीक्षार्थी नियमानुसार अपने महाविद्यालय से इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। गढ़वाल विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम की 28 सितम्बर से शुरू हो रही अंक सुधार परीक्षाएं तीन पालियों में चलेंगी। परीक्षा कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया। 28 सितम्बर को प्रात: 7 बजे की पाली में बीकॉम प्रथम वर्ष समस्त गु्रपों के प्रथम प्रश्नपत्र, दोपहर 11 से 2 बजे की पाली में बीकॉम द्वितीय वर्ष समस्त ग्रुपों के प्रथम प्रश्नपत्र और अपराह्न 3 से 6 बजे की पाली में बीकॉम तृतीय वर्ष के समस्त ग्रुपों के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। 29 सितम्बर को प्रात: 7 बजे की पाली में बीएससी प्रथम वर्ष, बीए प्रथम वर्ष, 11 बजे की पाली में बीएससी, बीए द्वितीय वर्ष और सांय 3 बजे की पाली में बीएससी, बीए तृतीय वर्ष के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं होंगी। गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 28, 29, 30 और 1 अक्टूबर, 3, 7, 8, 10, 11 अक्टूबर का तीन पालियों में बैक पेपर की परीक्षाएं होंगी।

No comments:

Post a Comment