Thursday 7 July 2011

(टीईटी) की संशोधित तिथि 21अगस्त 2011

देहरादून।8-9 जुलाई से नए फार्म जारी करने पर एक राय बन पाई। 22-23 जुलाई तकफार्म बिकेगा और
25 जुलाई तक फार्म जमा करने की अंतिम तिथि
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की संशोधित तिथि लगभग तय हो गई है। अगस्त के तीसरे रविवार को यह परीक्षा कराने का फैसला हुआ है। इसके लिए नए फार्म इसी सह्रश्वताह से बिकने शुरू हो जाएंगे। पूर्व में
आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को नया फार्म भरने की जरूरत नहीं है। महकमे की बुधवार को हुई
मैराथन बैठक में टीईटी पर लंबी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक इस परीक्षा को इसी महीने कराने को लेकर हुई बहस-मुबाहिसे के बाद 8-9 जुलाई से नए फार्म जारी करने पर एक राय बन पाई। 22-23 जुलाई तकफार्म बिकेगा और
२५ जुलाई तक फार्म जमा करने की अंतिम तिथि तय करने पर सहमति बनी है। अधिकारियों ने अगस्त मध्य तक
परीक्षा की तिथि तय करने की बात कही। इस संबंध में एकाध दिन में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
एनसीटीई की नई व्यवस्था में 31 अगस्त 2009 तक बीएड में प्रवेश ले चुके 45 प्रतिशत में ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस परीक्षा में
शामिल हो सकते हैं। इसके बाद के बीएड धारको के लिए ग्रेजुएट में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

No comments:

Post a Comment