Saturday 2 July 2011

परीक्षा न कराई तो आंदोलन को बाध्य होंगे आवेदक

देहरादून,- तीन वर्ष पूर्व विज्ञापित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पदों के लिए आज तक नियुक्ति परीक्षा आयोजित न होने से आवेदकों में आक्रोश गहराता जा रहा है। विभाग के उपेक्षापूर्ण रवैए से खफा आवेदकों ने शुक्रवार को निदेशक पंचायतीराज से मुलाकात कर दो माह के भीतर परीक्षा कराने का आग्रह किया, साथ ही चेतावनी दी कि इसके बाद वह आंदोलन के लिए विवश होंगे। पंचायतीराज निदेशालय ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 1923 पदों के लिए 18 जून 2008 को विज्ञप्ति जारी की थी। पदों के लिए प्रदेशभर से एक लाख 19 हजार 401 युवाओं ने आवेदन किया, लेकिन नियुक्ति के लिए आज तक परीक्षा नहीं हो पाई है। इस बीच आवेदक बीसियों बार तमाम मंचों पर अपनी पीड़ा बयां कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शुक्रवार को दर्जनभर आवेदनकर्ता युवाओं ने निदेशालय में निदेशक पंचायतीराज से मुलाकात कर दो महीने के भीतर परीक्षा आयोजित कराने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि विभाग की इस बेरुखी से आवेदकों में निराशा का भाव है। उन्होंने चेतावनी दी कि दो माह के भीतर परीक्षा न होने की दशा में वह सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। इस मौके पर निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा गया।

No comments:

Post a Comment