Saturday 30 April 2011

उच्च शिक्षा में ऊंची उड़ान

काशीपुर में सिब्बल ने किया आईआईएम का शिलान्यास काशीपुर। शुक्रवार को आईआईएम काशीपुर का शिलान्यास होते ही राज्य ने उच्च शिक्षा में ऊंची उड़ान भरी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने दावा किया कि आईआईएम के शिलान्यास के साथ ही काशीपुर ने अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में अपना स्थान बना लिया है। कहा कि आईआईएम काशीपुर देश ही नहीं विदेश का इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस बनेगा। यही नहीं किसी अर्द्धशहरी क्षेत्र में स्थापित होने वाला यह देश का पहला आईआईएम है। उन्होंने कहा कि देश में 30 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आठ आईआईएम, सात एनआईटी, 20 ट्रिपल आईऱ्टी की स्थापना की जाएगी। शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ कुंडेश्वरी स्थित एस्कार्ट फार्म की 200 एकड़ भूमि में 800 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले आईआईएम का शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कपिल सिब्बल ने कहा कि आईआईएम काशीपुर को संचालित करने वाले गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष, सदस्य, निदेशक से लेकर फैकल्टी तक का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है।

No comments:

Post a Comment