Thursday 28 April 2011

क्वालीफाइंग मा‌र्क्स होंगे अब 50 प्रतिशत

हरिद्वार, लोक सेवा आयोग ने युवाओं को सौगात देते हुए पीसीएस-जे की प्री परीक्षा में सफलता के लिए 50 प्रतिशत अंक निर्धारित कर दिए हैं, जबकि एससी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा तक पहुंचने के लिए 40 फीसदी अंक लाने होंगे। अब तक अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफलता के लिए 60 प्रतिशत अंक लाने होते थे। आयोग को इस संबंध में शासन से निर्देश मिल चुके हैं।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे (ज्यूडिशियरी ) लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को अब 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे, जबकि अब तक 60 प्रतिशत अंक लाने पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाता था। आयोग ने एससी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत की जगह अब 40 प्रतिशत अंक निर्धारित कर दिए हैं।

No comments:

Post a Comment