Tuesday 1 March 2011

आर्मी की भर्ती रैली 15 अप्रैल से

कुमाऊं भर के युवा लेंगे भाग , अल्मोड़ा: आर्मी के विभिन्न पदों के लिए भर्ती रैली 15 से 23 अप्रैल तक कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर रानीखेत में होगी। रैली में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ व चंपावत जिलों के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। यह जानकारी भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के निदेशक कर्नल अनंत निरंजन ने दी। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को अल्मोड़ा जनपद के अभ्यर्थियों की सोल्जर जीडी, क्लर्क एसकेटी, सोल्जर तकनीकी व ट्रेडसमैन पदों के लिए भर्ती होगी। 16 को इन्हीं पदों के लिए नैनीताल जनपद के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली होगी। इसी दिन अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर के अभ्यर्थियों की विभिन्न पदों के लिए भर्ती रैली आयोजित की गई है। 17 अप्रैल को बागेश्वर व 18 अप्रैल को ऊधमसिंह नगर के अभ्यर्थियों के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। 19 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट पद की भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे। 20 व 21 अप्रैल को चम्पावत व पिथौरागढ़ जनपद के अभ्यर्थियों की विभिन्न पदों के लिए भर्ती रैली आयोजित की गई है। 22 को ट्रेड्समैन पद के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। 23 अप्रैल को रैली में सफल रहे अभ्यर्थियों को फार्म का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में 31 जुलाई को होगी।

No comments:

Post a Comment