Friday 12 March 2010

धारावाहिक 'जमुनिया में अवध ठाकुर बने मनमोहन

राखी के स्वयंवर से 'जमुनिया सीरियल तक पहुंचे मनमोहन जमुनिया बनी भावना खत्री अल्मोड़ा की रहने वाली ऋषिकेश,: राखी के स्वयंवर में टॉप फाइव में पहुंच कर अभिनय की छाप छोडऩे वाले मनमोहन तिवारी अब एनडीटीवी इमेजिन के नए धारावाहिक 'जमुनियाÓ में अवध ठाकुर की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। धारावाहिक के आठवें एपीसोड में मनमोहन की छोटे पर्दे पर एंट्री होगी। मूलतया ऋषिकेश के रहने वाले मनमोहन तिवारी अभिनय की दुनिया में अब परिचय के मोहताज नहीं हैं। 'राखी के स्वयंवर में दमदार प्रस्तुति देने वाले मनमोहन को एनडीटीवी इमेजिन ने हाथोहाथ लिया है। मनमोहन राखी के स्वयंवर में काम करने वाले एकमात्र ऐसे कलाकार रहे हैं, जो राहुल के स्वयंवर में सेलिब्रेटी गेस्ट के रूप में नजर आए। अब इमेजिन पर नए धारावाहिक 'जमुनिया में मनमोहन का नया रूप नजर आएगा। बियांड ड्रीम्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्माता यश पटनायक द्वारा बनाए गए इस धारावाहिक में मनमोहन तिवारी गजराज ठाकुर (मोहन जोशी) के भतीजे अवध ठाकुर के रूप में नजर आएंगे। धारावाहिक में बिगड़ैल हंसाने वाला अवध ठाकुर राजा बाबू में गोविंदा और राम लखन में अनिल कपूर की तर्ज पर नजर आएगा। सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाले इस धारावाहिक में आठवें एपीसोड में अवध ठाकुर यानी मनमोहन तिवारी की एंट्री ढोल-नगाड़ों के बीच रंग-गुलाल उड़ाते हुए होगी। उत्तराखंड के लिए एक अच्छी बात यह है कि इस सीरियल में अवध ठाकुर का मेन किरदार उत्तराखंड के मनमोहन निभा रहे हैं तो जमुनिया की भूमिका में अल्मोड़ा की भावना खत्री नजर आएंगी। भावना ने इससे पूर्व देश में निकला होगा चांद सीरियल में भी काम किया है। इस सीरियल में जमुनिया का विवाह अवध ठाकुर के छोटे भाई से होता है। एनडीटीवी इमेजिन पर दुबारा चांस मिलने से काफी खुश मनमोहन तिवारी का कहना है कि वह जल्द ही मई में एक नए रियलिटी शो में नजर आएंगे। उन्होंने इस उपलब्धि को उत्तराखंड की भूमि और मां गंगा का सम्मान बताया।

No comments:

Post a Comment