Tuesday 4 August 2009

सातवीं मिस उत्तराखंड

देहरादून,: लंबे इंतजार के बाद रविवार की देर रात सातवीं मिस उत्तराखंड का ताज आशा नेगी को पहनाया गया। दूसरे स्थान पर प्रियंका क्षेत्री रहीं, जबकि तीसरे स्थान पर सोनिया चौहान ने कब्जा किया। विजेता प्रतिभागियों को बीते साल की विजेताओं ने ताज पहनाए। रविवार की रात आर्यन स्कूल में आयोजित मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पंद्रह सुंदरियों ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और बुद्धिचातुर्य से निर्णायकों को प्रभावित किया। कैटवाक राउंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंची दस सुंदरियों में से फाइनल राउंड के लिए पांच सुंदरियों को चुना गया। इस राउंड में सवाल जबाव के जरिये प्रतिभागियों फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में पहुंची मिताली, गुरविंदर कौर, प्रियंका क्षेत्री, आशा नेगी व सोनिया चौहान से निर्णायकों ने पूछा कि क्या यह समाज केवल पुरुषों का है। इस सवाल के जबाव प्रतिभागियों ने लिख कर दिए, जिसके बाद विजेताओं का चुनाव किया गया। तीसरे स्थान पर रहीं सोनिया चौहान को मिस उत्तराखंड-08 सेकेंड रनर अप शिखा रतूड़ी ने, दूसरे स्थान पर रहीं प्रियंका क्षेत्री को मिस उत्तराखंड-08 फ‌र्स्ट रनर अप साक्षी ने ताज पहनाए। मिस उत्तराखंड-09 चुनीं गई आशा नेगी को मिस उत्तराखंड-08 पंखुड़ी मलासी, मिस उत्तराखंड-07 स्वाति सेमवाल व मिस उत्तराखंड-06 ने ताज पहनाया। प्रतियोगिता के आयोजक दलीप सिंधी, राजीव मित्तल व रोहित जैन ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संयोजन शिखा रस्तोगी ने किया, जबकि कोरियोग्राफी रुचि कश्यप ने की।

1 comment:

  1. these girls are too much beautiful .

    I really appreciate such event held in our Uttarakhand. I wish all of them success in their future.

    With Regards
    Chandrashekhar Bisht

    ReplyDelete