Monday 17 August 2009

उच्च शिक्षा: विजिटिंग व संविदा प्रवक्ताओं को हरी झांडी

- निदेशालय ने दी अध्यापन की अनुमति - राजकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास हल्द्वानी राजकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विजिटिंग व संविदा प्रवक्ताओं की नियुक्ति को हरी झांडी दे दी गई है। इस संदर्भ में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से कालेजों को निर्देश दे दिये गए हैं। राज्य के करीब 65 राजकीय महाविद्यालयों में नियमित शिक्षकों के 1247 पद सृजित हैं। इसके सापेक्ष इन कालेजों में 582 शिक्षक ही कार्यरत हैं। कई वर्षों से खाली पदों पर नियुक्ति नहीं हो रही है। कालेजों में अध्यापन के लिए 2002 में 202 विजिटिंग प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गयी थी। अब इनकी संख्या केवल 115 रह गयी है। 2008-09 में नियुक्त संविदा प्रवक्ताओं की संख्या 159 है। इसके अलावा नौ जिलों के लिए जनपद स्तर पर नियुक्त 117 संविदा प्रवक्ता हैं, जिनके कार्यभार ग्रहण का आदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने दिये हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक डा. एससी साह ने बताया कि कालेजों में अध्यापन प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो सके, इसके लिए विजिटिंग व संविदा प्रवक्ताओं को अध्यापन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष विजिटिंग व संविदा प्रवक्ताओं को निदेशालय से अनुमति मिलने के बाद ही अध्यापन के लिए जाना होता है।

No comments:

Post a Comment