Tuesday 7 July 2009

पतंजलि विवि के कुलपति बने आचार्य बालकृष्ण

-स्वामी रामदेव ने योग शिविर में की घोषणा -कहा, आदर्श विवि बनाने की कोशिश होगी हरिद्वार, पतंजलि विश्वविद्यालय ने कुलाधिपति स्वामी रामदेव ने पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण विवि को कुलपति नियुक्त किया है। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सहयोग से दिल्ली से आए योग शिक्षकों के लिए आयोजित शिविर में स्वामी रामदेव ने इसका ऐलान किया। पतंजलि योग विवि के कुलाधिपति योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि बाल्यकाल से गुरुकुल शिक्षा पद्धति में शिक्षित आचार्य बालकृष्ण अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने कहा कि कुलपति के रूप में आचार्य बालकृष्ण विवि को नई दिशा देंगे। स्वामी रामदेव ने कहा कि देश में लगभग 450 विवि, 13 लाख प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय व लगभग 15 हजार महाविद्यालय हैं। विज्ञान, प्रबंधन व तकनीकी शिक्षा देने वाली अनेक शिक्षण संस्थाएं हैं, फिर भी शिक्षा संस्थानों में अपने संस्कारों एवं संस्कृति को पूरी तरह समाविष्ट नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि विवि के माध्यम से उन्नत शिक्षा के साथ-साथ ध्यान, संयम व सदाचार की शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। विवि योग, स्वास्थ्य, संस्कृति, पर्यटन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी व पंचकर्म के क्षेत्र में काम करेगा। विवि में योग व आयुर्वेद आधारित डिप्लोमा व डिग्री कोर्स शुरू किए गए हैं। नवनियुक्त कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आयुर्वेद सस्ती, सरल, सहज, शाश्वत, वैज्ञानिक, निर्दोष व संपूर्ण चिकित्सा विद्या है। उन्होंने कहा कि वे योग और आयुर्वेद को राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति के रूप में प्रतिष्ठापित करना चाहते हैं। पतंजलि विवि के माध्यम से शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नूतन क्रांति लायी जा रही है। ऐसे स्नातक तैयार किए जाएंगे जो जो स्वयं तो जीवन में आत्मनिर्भर बने ही साथ ही अन्य को भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार व स्वावलंबन की नई दिशा देने में सक्षम हों।

No comments:

Post a Comment