Wednesday 1 July 2009

बीटीसी प्रवेश परीक्षा 23 अगस्त को

लंबी प्रतीक्षा के बाद राज्य में बीटीसी प्रवेश परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है। परीक्षा 23 अगस्त को होगी। इस परीक्षा में नए आवेदकों को मौका नहीं मिलेगा। बीटीसी प्रवेश परीक्षा को लेकर सूबे के करीब एक लाख दस हजार आवेदकों का इंतजार खत्म हो गया है। सरकार ने बीते वर्ष ही उक्त परीक्षा कराने के लिए गाइड लाइन तय कर दी थी। शासनादेश के मुताबिक तय सीमा में शिक्षा महकमा परीक्षा आयोजित नहीं कर सका। शासनादेश में नए आवेदकों को भी परीक्षा में शामिल करने की अनुमति दी गई थी। इस नीति में अब बदलाव किया गया है। दरअसल, परीक्षार्थियों की बड़ी तादाद और परीक्षा बंदोबस्त में होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर पुराने आवेदकों को ही परीक्षा में मौका देने का फैसला किया गया है। इससे न्यायिक प्रक्रिया का पेच फंसने की उम्मीद भी कम है। परीक्षा का जिम्मा शिक्षा निदेशालय व उत्तराखंड बोर्ड संयुक्त रूप से संभालेंगे। प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी बोर्ड को सौंपी गई है। वहीं, परीक्षा के आयोजन का बीड़ा निदेशालय उठाएगा। शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस के मुताबिक बीटीसी प्रवेश परीक्षा 23 अगस्त को होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के लिए जिलों में डायट को निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment