Tuesday 9 June 2009

-एक करोड़ की स्कालरशिप देगा गुरुकुल ट्रस्ट

-आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को मिलेगी मदद गुरुकुल रिसर्च ऐंड टेक्नोलॉजी पार्क ट्रस्ट (जीआरटीपी) उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक गरीब मेधावी विद्यार्थियों को एक करोड़ रुपये की स्कॉलर शिप देगा। सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जीआरटीपी ट्रस्ट, चंडीगढ़ के निदेशक देशराज ठकराल ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में मदद के लिए संस्थान ने टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत की है। संस्थान में कुल 800 सीटें है, जिनमें से 150 टैलेंट हंट के जरिए भरी जाएंगी। इनमें से 25 सीट पंजाब के गरीब बच्चों, लड़कियों, विकलांग, खिलाड़ी, स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए हैैं। शेष 125 सीटें पूरे देश के विद्यार्थियों के लिए है। टैलेंट हंट के लिए प्रवेश परीक्षा 14 जून को चंडीगढ़ के सेक्टर 15 के डीएवी स्कूल में दो से चार बजे तक होगी। परीक्षा में विद्यार्थियों के मेंटल एबिलिटी, एप्टीट्यूड व तकनीकी ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। टेस्ट के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी और फार्म गुरुकुल डॉट सीसी वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैैं। वजीफा पाने के लिए 50 प्रतिशत अंक पाने जरूरी हैैं। उन्होंने बताया कि बीटेक के लिए 68, एमबीए के लिए 12, बीबीए के लिए आठ, बीसीए के लिए पांच, बीएससी (एमईएफटी) के लिए छह, एमएससी-आईटी के लिए दो लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को सात विभिन्न संस्थानों में दाखिला दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment