Saturday 2 May 2009

श्रीनगर पहला मेडिकल कालेज है जहां न्यूनतम राशि में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त है,

गोपेश्र्वर, : मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने कहा कि देश को मजबूत सरकार व नेता की जरूरत है और वर्तमान में भाजपा नेतृत्व ही टिकाऊ सरकार दे सकता है। जनता को अवसरवादी राजनैतिक दलों व नेताओं को पहचाना होगा। जनपद के देवाल, घाट, गैरसैंण व गोपेश्र्वर में आयोजित जनसभाओं में उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में जो सम्मान देश को मिला वह कांग्रेस सरकार ने गर्त में डाल दिया है। प्रदेश की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने ने कहा कि श्रीनगर पहला मेडिकल कालेज है जहां न्यूनतम राशि में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त है, और राज्य में 108 सेवा संजीवनी का काम कर रही है। पार्टी प्रत्याशी टीपीएस रावत ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए परमाणु परीक्षण, सर्वशिक्षा, प्रधानमंत्री ग्रामीण योजनायें भाजपा ने बनाई है। श्री रावत ने कहा कि 52 सालों में कांग्रेस ने देश को बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी व शोषण के अलावा कुछ नहीं दिया। विधायक बदरीनाथ केदार सिंह फोनिया ने कहा कि कांग्रेस वर्षो से कर्णप्रयाग तक रेल सेवा की बात करती आ रही है, लेकिन आज तक यहां रेल नहीं आई। फिर भी वह यहां तक रेल लाने का झूठा वादा कर रही है। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment