Saturday 2 May 2009

बहुगुणा ने बताई अपनी उपलब्धियांदेहरादून

/नई टिहरी/उत्तरकाशी, : टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विजय बहुगुणा ने कहा कि इस आम चुनाव में कांग्रेस को सत्तासीन कर जनता धर्म, जाति व क्षेत्र की संकीर्ण राजनीति करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी। विजय बहगुणा ने शुक्रवार को टिहरी लोकसभा क्षेत्र का हेलीकॉप्टर से तूफानी दौरा किया। उन्होंने चकराता के क्वांसी, त्यूणी, उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला, टिहरी जिले के थौलधार विकासखंड के गुसाईं पट्टी के डांग, नैनबाग, राजधानी देहरादून के बल्लूपुर चौक और कौलागढ़ रोड में जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने जौनसार-बावर क्षेत्र में गेट सिस्टम खत्म करवाया, गढ़वाल विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाया, टिहरी में हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाया, देहरादून को बी-2 शहर का दर्जा दिलाया और देहरादून-कालसी रेलवे लाइन का सर्वे कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र द्वारा आवंटित धन को खर्च नहीं कर पा रही है। विकास के काम ठप हैं। टिहरी बांध की बिजली के बदले मिलने वाले 12 प्रतिशत धन को भी सरकार स्थानीय क्षेत्र के विकास पर खर्च करने को तैयार नहीं है। विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर भी वह गंभीर नहीं, इसीलिए भाजपा सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रीय पुनर्वास नीति को स्वीकार करने की बात नहीं की है। उधर, कंाग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने अधोईवाला में विजय बहुगुणा के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास के प्रतिमान स्थापित किए थे, लेकिन भाजपा राज में विकास का पहिया जाम हो गया है। दो वर्ष में प्रदेश में एक भी नई औद्योगिक इकाई स्थापित नहीं हुई। इस दौरान विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री आनंद सिंह पुंडीर, महानगर उपाध्यक्ष राजेश उनियाल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पीसी वर्मा, राकेश कुमार आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment