Friday 8 May 2009

उत्तराखंड के चुनाव में यंगिस्तान का जोश

देहरादून। चुनाव के नतीजे क्या रहते हैं, पता नहीं। मगरउत्तराखंड के चुनाव में यंगिस्तान का जोश साफ दिख रहा है। पांच लोकसभा सीटों के लिए ६७ उ6मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें ४१ उम्मीदवार ऐसे हैं, जोकि चुनाव में युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे रहे हैं। इनमें भी १७ उम्मीदवार ऐसे हैं, जोकि २५ से ३५ आयु वर्ग में शामिल हैं। चुनाव में ५० प्लस यानी पचास से ज्यादा उम्र के सिर्फ २६ उम्मीदवार हैं। ये देखने वाली बात होगी कि उत्तराखंड का मतदाता तर्जुबे को सलाम करता है या फिर नए खून पर भरोसा जताता है।इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा २१ प्रत्याशी हरिद्वार सीट से हैं। सबसे कम दस उ6मीदवार अल्मोड़ा सीट पर ताल ठोके हुए हैं। सबसे उम्रदराज प्रत्याशी की बात करें, तो टिहरी सीट से सीपीएम प्रत्याशी बच्ची राम कौंसवाल की उम्र सबसे ज्यादा है। वह ७३ साल के हैं। उनसे चार साल छोटे टीपीएस रावत पौड़ी से बीजेपी प्रत्याशी हैं। कई प्रत्याशी ६० के आसपास के हैं। इनमें सपा के अंबरीष कुमार, कांग्रेस के विजय बहुगुणा, केसी सिंह बाबा, हरीश रावत, बीजेपी के बची सिंह रावत, एनसीपी की चंपी आर्या को प्रमुखता से शामिल किया जा सकता है। अब बात युवाओं की। ये अच्छे संकेत हैं कि प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी युवाओं को टिकट देने में दरियादिली दिखाई है। सबसे कम २५ साल की सुषमा सीपीआईएमएल के बैनर तले अल्मोड़ा सीट से चुनाव लड़ रही है। इसी पार्टी के इंद्रेश मैखुरी को पौड़ी सीट से टिकट दिया गया है। मशहूर निशानेबाज ३२ साल के जसपाल राणा टिहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं। निर्दलीय बतौर चुनावी मैदान में उतरे युवा प्रत्याशियों की तादाद भी अच्छी खासी

No comments:

Post a Comment