Monday 25 May 2009

-ढाई लाख कर चुके बदरी-केदार के दर्शन

-कपाट खुलने के तीन सप्ताह में बदरी-केदार पहुंचे ढाई लाख तीर्थयात्री -चढ़ावे में मंदिर समिति को प्राप्त हुए डेढ़ करोड़ श्रीनगर गढ़वाल, पाट खुलने के तीन सप्ताह के दौरान अब तक श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धामों के दर्शन के लिए कुल ढाई लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार शुरुआती दिनों में तीर्थयात्रियों की आवक में कमी देखी जा रही थी, लेकिन चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद से इसने तेजी पकड़ ली है। अब तक बदरी केदार मंदिर समिति को करीब डेढ़ करोड़ रुपये चढ़ावा राशि के रूप में प्राप्त हो चुके हैं। यात्रा सीजन के शुरुआती दिनों में तीर्थयात्रियों की कम संख्या के पहुंचने से मंदिर समिति व स्थानीय व्यापारियों को चिंता सताने लगी थी। चुनाव प्रक्रिया को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा था। इस बीच केदारनाथ यात्रा रूट पर घोड़े-खच्चरों में फैली महामारी ने भी परेशानी और बढ़ा दी थी, लेकिन धीरे-धीरे तीर्थयात्री इन धामों का रुख करने लगे हैं। बदरी-केदार धामों के कपाट खुले करीब तीन हफ्ते बीत चुके हैं और इतने दिनों में यहां ढाई लाख श्रद्धालु दर्शनों के लाभ ले चुके हैं। बदरीनाथ धाम इस लिहाज से आगे है कि यहां अब तक एक लाख 75 हजार यात्री आ चुके हैं, जबकि केदारनाथ में 75 हजार भक्त पहुंचे। यात्रियों की आवक में आ रही तेजी को देखते हुए मंदिर समति व स्थानीय व्यापारियों की भी बांछें खिल गई हैं। जानकारी के मुताबिक मंदिर समिति को अब तक चढ़ावे के रूप में डेढ़ करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment