Wednesday 6 May 2009

दूल्हे समेत नौ की मौत

लम्बगांव/कोटद्वार/लैंसडौन: अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक दूल्हा समेत नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें देहरादून रेफर किया गया है। टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लाक के जाखणी गांव में बीते सोमवार की रात बारात छोड़ने के बाद टाटा सूमो संख्या यूए09-5437 वापस लौटने लगी। इस दौरान कुछ लोग भी घर वापसी के लिए वाहन में बैठ गए। रात्रि दस बजे जाखणी गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इससे उसमें सवार चालक दिनेश पैन्यूली पुत्र भैरव दत्त 38 वर्ष, डा. पुरुषोत्तम पैन्यूली पुत्र सच्चिदानंद उम्र 64 वर्ष, टीमराम पैन्यूली पुत्र थेपड़ दत्त, उम्र 64 वर्ष, गणेश दत्त पुत्र लक्ष्मी प्रसाद 24 वर्ष (सभी निवासी ग्राम पनियाला प्रतापनगर), घनीराम नौटियाल पुत्र मानपति उम्र 62 वर्ष निवासी नाग प्रतापनगर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दो बच्चे अखिलेश (10) पुत्र देवेन्द्र दत्त निवासी पनियाला, सुशांत (6 वर्ष) पुत्र दाताराम निवासी पनियाला घायल हो गए। घायलों को देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है। वाहन में सात लोग ही सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार बीएम सेमवाल राजस्व पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और देर रात तक ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया। शोक में मंगलवार को लम्बगांव में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि लम्बगांव टैक्सी यूनियन ने दोपहर तक अपने वाहनों का संचालन बंद रखा। उधर जिलाधिकारी सौजन्या ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए हैं। कोटद्वार/लैंसडौन: सतपुली-सिसल्डी-कांडाखाल मोटर मार्ग पर सिसल्डी के समीप जीप दुर्घटना में दूल्हा समेत चार लोगों की मौत हो गई। प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम पटखोली निवासी बचन सिंह के घर में उनके पुत्र सतेंद्र सिंह (26 वर्ष) की शादी की तैयारियां चल रही थी। बुधवार को न्यूतेर था, जबकि गुरूवार को बारात ने वधू के आवास को प्रस्थान करना था। वैवाहिक कार्यक्रम की खरीददारी के लिए सतेंद्र सिंह मंगलवार की सुबह अपनी मैक्स जीप संख्या यूए 13/0043 से कोटद्वार को रवाना हुआ। जीप में उसके चाचा दर्शन सिंह (46 वर्ष) पुत्र भजन सिंह, राकेश सिंह (38 वर्ष) पुत्र पंचम सिंह व चचेरा भाई शिवेंद्र सिंह (24 वर्ष) पुत्र मनवर सिंह भी सवार थे। इसी बीच सतपुली-सिसल्डी-कांडाखाल मार्ग पर कंदोली पुल के समीप जीप अनियंत्रित होकर करीब 200 मी. गहरे खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में सतेंद्र, राकेश व दर्शन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल शिवेंद्र को गंभीरावस्था में 108 वाहन से लैंसडौन सैन्य चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार दयालु मिस्त्री के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई।

No comments:

Post a Comment