Monday 13 April 2009

नामांकन के लिए निकाले शुभ मुहुर्तभाजपा और कांग्रेस ने तारीखें प्रत्याशियों पर छोड़ी

भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने लोकसभा सीटों पर नामांकन के लिए शुभ मुहुर्त निकाल लिए। यह देखने वाली बात होगी कि उनके लिए ये मुहुर्त कितने शुभ साबित होंगे। नामांकन की शुरुआत कांग्रेस करेगी। १७ अप्रैल को टिहरी सीट पर कांग्रेस के विजय बहुगुणा परचा दाखिल करेंगे।दोनों प्रमुख दलों ने नामांकन की तारीख तय करने का अधिकार अपने प्रत्याशियों पर ही छोड़ दिया था। भाजपा के सह प्रभारी डा. अनिल जैन के अनुसार जिसको जो मुहुर्त अच्छा लगे उसी दिन वे परचा दाखिल करेंगे। नामांकन की तारीख निकालने के लिए प्रत्याशियों ने नामी ज्योतिषियों और परिवार के पुजारियों तक से मशविरा किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि प्रदीप ट6टा अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर १८ अप्रैल को, सतपाल महाराज पौड़ी सीट पर २२ अप्रैल को, केसी सिंह बाबा नैनीताल सीट पर २३ अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। हरिद्वार सीट से हरीश रावत ने अभी अपने नामांकन की तारीख तय नहीं की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बची सिंह रावत ने बताया कि २० अप्रैल को अजय ट6टा (अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट), बचदा (नैनीताल सीट) और स्वामी यतींद्रानंद गिरी (हरिद्वार सीट) २१ अप्रैल, जसपाल राणा (टिहरी सीट) २२ अप्रैल और टीपीएस रावत (पौड़ी सीट) २३ अप्रैल को नामांकन पत्र भरेंगे। भाजपा ने तय किया है कि हर नामांकन के दौरान मु2यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के भी वरिष्ठ नेताओं के इस मौके पर प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए नामांकन के दौरान मौजूद रहने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment