Friday 17 April 2009

नैनो से जुड़ी हैं आम आदमी की उम्मीदें: टाटा

रुद्रपुर टाटा मोटर्स लिमिटेड के पंतनगर प्लांट के लिए गुरुवार का दिन खास रहा। कंपनी के अध्यक्ष रतन टाटा ने आज पहली बार प्लांट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट का औपचारिक उद्घाटन कर एक पौधा भी रोपा।इस दौरान उनका खास ध्यान नैनो के उत्पादन पर रहा। उन्होंने कहा कि नैनो से आम आदमी की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं, इसलिए उम्मीदों के अनुरूप कार मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। श्री टाटा प्रात: नौ बजे दो विशेष फैल्कन विमानों से अपने उच्चाधिकारियों के साथ पंतनगर हवाई अड्डे पर उतरे। इसके पूर्व निजी सुरक्षा बलों ने हवाई अड्डा परिसर को अपने घेरे में ले लिया। बाद में वह सफेद रंग की टाटा सफारी से प्लांट पहुंचे। उनके साथ कंपनी के एमडी रविकांत तथा वाइस प्रेसिडेंट एमपी टेलन भी थे। श्री टाटा ने सबसे पहले मेन आफिस पहुंचकर प्लांट के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कंपनी के मानकों तथा लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन करने का आह्वान किया। श्री टाटा ने वैश्विक मंदी के बारे में चर्चा करते हुए कंपनी के उत्पादों के विश्व स्तरीय प्रतिस्पद्र्धा के बारे में भी बताया। श्री टाटा ने मीटिंग के बाद प्लांट का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने पंचिंग बूथ के निकट साइप्रस नाम के फूलदार-छायादार (ओरनामेंटल) पौधे का रोपण भी किया। इसके बाद श्री टाटा ने प्लांट की विभिन्न शॉपों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बॉडी, पेंट, इंजन शॉप के साथ एसेंबली लाइन का निरीक्षण किया तथा श्रमिकों से नैनो के बारे में राय जानी। निरीक्षण के बाद श्री टाटा ने कैंटीन में आम व्यक्ति की तरह लंच किया। लंच के बाद श्री टाटा ने प्लांट की वेंडर इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। यहां भी उन्होंने प्लांट में टाटा ऐस व मैजिक के साथ ही सपनों की कार नैनो के लिए निर्माण सामग्री व उपकरणों की लक्ष्य के अनुरूप आपूर्ति पर बल दिया। इस दौरान वेंडर इकाइयों ने उन्हें अन्य उत्पादों के साथ ही नैनो निर्माण में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का भरोसा दिलाया। श्री टाटा ने फिर प्लांट का जायजा लिया और मेन आफिस के सामने गार्डन में प्लांट के अधिकारियों के साथ गु्रप फोटो भी खिंचवाया। पूरे समय वह प्रफुल्लित नजर आए। सूत्रों के मुताबिक चूंकि स्थानीय प्लांट ने मात्र दो वर्षाे में ही लक्ष्य से अधिक उत्पादन तथा सफलता की सीढि़यां तय की हैं, लिहाजा श्री टाटा प्लांट से काफी संतुष्ट से हैं। शाम को साढ़े पांच बजे वह विमानों से दिल्ली रवाना हो गए।

No comments:

Post a Comment