Saturday 14 March 2009

अस्पतालों में पडे़े छापे, खामियां पकड़ीं

हल्द्वानी/लालकुआं/बिंदुखत्ता: जिलेभर में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर देर रात आकस्मिक छापामारी की। इस दौरान भारी खामियां मिलीं। बैलपड़ाव व बिंदुखत्ता स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लटका मिला, जबकि मोटाहल्दू में नशे में धुत्त फार्मेसिस्ट ने तहसीलदार से अभद्रता की। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीश कुमार ने रात्रि साढ़े दस बजे बेस अस्पताल में छापा मारा। अस्पताल में गंदगी पसरी मिली और टेलीफोन का रिसीवर भी उठाकर रखा गया था। इसके अलावा अन्य खामियां भी मिलीं। उन्हें महिला अस्पताल में भी ऐसी ही कमी मिलीं। रोगियों ने भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत कीं। तहसीलदार डीसी कफल्टिया ने रात्रि दस बजे मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर छापा मारा। वहां ताला मिलने पर वह दीवार फांदकर अंदर घुसे। उन्होंने आवासीय कालोनी में रहने वाले फार्मेसिस्ट खुशहाल सिंह को बुलाया। फार्मेसिस्ट नशे में धुत्त था, उसने तहसीलदार से अभद्रता की। पूछताछ करने पर वह अस्पताल के बारे में सही जानकारी भी नहीं दे सके। तहसीलदार ने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है। इसके अलावा उन्हें बिंदुखत्ता स्वास्थ्य केन्द्र बंद मिला, जबकि लालकुआं स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक एवं कर्मी आज मुस्तैद मिले। तहसीलदार ने पूरा घटनाक्रम जिलाधिकारी हरिताश गुलशन को दे दी गयी है। उपजिलाधिकारी प्रताप साह को बैलपड़ाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लटका मिला। रामनगर में उपजिलाधिकारी अनूप नौटियाल व तहसीलदार राकेश तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में छापा मारा। उन्हें सभी चिकित्सक व कर्मचारी तैनात मिले। जिलाधिकारी हरिताश गुलशन का कहना है कि व्यवस्थाएं सुधारने के लिए आकस्मिक छापामारी करायी जा रही है। इसमें लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment