Wednesday 18 February 2009

की सडक़ों पर दौड़ी लखटकिया

17 feb- नैनीताल: टाटा मोटर्स की बहुचर्चित लखटकिया नैनो कार मंगलवार को नैनीताल की माल रोड पर दौड़ी। इन्हें लांग ड्राइव ट्रायल के लिए यहां लाया गया था। कम्पनी के इंजीनियर भी इनमें साथ चल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक पर्वतीय व मैदानी भागों में लंबी दूरी के ट्रायल के लिए दो नैनो कारें साथ-साथ पूना से नैनीताल पहुंची थीं। यह कार दिल्ली होते हुए सिडकुल स्थित टाटा कंपनी में भी पहुंची। कंपनी में दोनों गाडिय़ों की जांच की गई। उसके बाद दोनों कारें नैनीताल को रवाना हुईं। यहां मनु महारानी में ठहरने के उपरांत टाटा कम्पनी की यह बहुचर्चित कार माल रोड होते हुए रानीखेत की ओर रवाना हुई। ट्रायल पर निकली टाटा की लखटकिया को नैनीताल की सडक़ों पर नगरवासी बेहद उत्सुकता से निहारने लगे। इनमें एक सिल्वर कलर व दूसरी ह्वïाइट कलर की नैनो कार शामिल थी। जानकारी के मुताबिक यह दोनों कारें रानीखेत से वापस पूना को लौट जाएंगी। नैनीताल पहुंची टाटा के सपनों की लखटकिया नैनो। लांग ड्राइव पर पूना से चली यह कार दिल्ली होते हुए मंगलवार को सरोवर नगरी पहुंची। इसके बाद यह रानीखेत की वादियों की सैर पर निकल

No comments:

Post a Comment