Friday 27 February 2009

सूबे में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

27,2,9- देहरादूनशिक्षा मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि बीटीसी में प्रशिक्षण और विशिष्ट बीटीसी तथा एलटी में नियुक्ति प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू कर दी गई है। इस जवाब से असंतुष्ट कांग्रेसी सदस्यों वेल में नारेबाजी की। कांग्रेस विधायक केदार सिंह रावत ने नियम 58 के तहत बीटीसी प्रशिक्षण, विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया। बहस को आगे बढ़ाते हुए प्रीतम सिंह ने डीपीएड और बीएड प्रशिक्षितों द्वारा प्रदेश भर में किए जा रहे आंदोलन का मामला उठाया। नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सीएम के सामने जहां-जहां भी मांग रखी, सरकार ने उन पर लाठीचार्ज किया। शिक्षा मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि 18 फरवरी को बीटीसी प्रशिक्षण और विशिष्ट बीटीसी तथा एलटी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि एलटी में 2916 पद रिक्त हैं, जिनमें से 30 प्रतिशत पद प्रमोशन से भरे जाएंगे। बाकी पदों पर सीधे नियुक्ति होगी। इसी तरह विशिष्ट बीटीसी में भी नियुक्ति होगी। इस उत्तर से असंतुष्ट कांग्रेस विधायक वेल पर आकर नारेबाजी करने लगे। इससे पहले नियम 58 में ही मसूरी के विधायक जोत सिंह गुनसोला ने मसूरी में लगातार बढ़ती जा रही आपराधिक घटनाओं का खुलासा न होने का सवाल उठाया।

No comments:

Post a Comment