Wednesday 18 February 2009

रामनगर पालिकाध्यक्ष की बर्खास्तगी तय

18 feb- देहरादून: रामनगर के पालिकाध्यक्ष मोहम्मद अकरम का हटना लगभग तय हो गया है। विधि विभाग की राय में पालिकाध्यक्ष को अब और पक्ष रखने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए। अकरम पर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण का आरोप है। साथ ही यह भी आरोप है कि निकाय चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करते समय उन्होंने अपने हलफनामे में इस तथ्य को छिपाया। विपक्षी द्वारा इस संबंध में की गई शिकायत पर जिलाधिकारी नैनीताल ने मामले की जांच कराई और आरोप सत्य पाए गए। डीएम ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। शहरी विकास विभाग ने इस मामले में कोई अंतिम निर्णय लेने पहले विधि विभाग से सलाह ली। सूत्रों के अनुसार विधि विभाग का कहना है कि जांच के दौरान आरोपी को पर्याप्त तौर पर सुना जा चुका है। अब उसे फिर से सुनवाई का मौका देने की जरूरत नहीं है। विधि विभाग की सलाह मिलने के बाद अब यह माना जा रहा है कि अकरम का पालिकाध्यक्ष पद से हटना लगभग तय है। पालिका एक्ट की धारा 40 के तहत उन्हें जल्द पद से बर्खास्त किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment