Monday 23 February 2009

कैमरे की नजर में हुई कांस्टेबल लिखित परीक्षा

हल्द्वानी: खेल स्टेडियम में आयोजित कांस्टेबल लिखित परीक्षा जबरदस्त सुरक्षा इंतजामों के साथ सम्पन्न हुई। पारदर्शिता के लिए परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई गई तथा मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वाड ने अभ्यर्थियों की जांच की। जिले में कुल 114 रिक्तियां के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले 2349 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए। पुलिस, पीएसी व फायरमैन की भर्तियों के लिए पिछले चार फरवरी से चल रही शारीरिक परीक्षा में पास 2349 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में बैठे। रविवार को हल्द्वानी के स्पोर्ट स्टेडियम में परीक्षा आयोजित की गई। डेढ़ घंटे चलने वाली वास्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व निगरानी में सम्पन्न हुई। पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी कराई गई। एसडीएम हल्द्वानी प्रताप साह व सीओ हल्द्वानी देवेंद्र पिंचा के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वाड ने अभ्यर्थियों की जांच की। परीक्षा के लिए विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को पर्यवेक्षक बनाया गया था। जिला भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष व एसएसपी दीपम सेठ ने बताया कि परीक्षा में पूरी कड़ाई बरती गई। परिणाम राज्य मुख्यालय से जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment