Saturday 21 February 2009

पौड़ी, रुद्रप्रयाग के लिए करोड़ों की घोषणाएंपौड़ी।

सीएम बीसी खंडूरी ने पौड़ी जिले में ३५ विकास कार्यों के लिए करीब ९० करोड़ की घोषणा की। उन्होंने पौड़ी के रांसी स्टेडियम के विस्तार के लिए चार करोड़ स्वीकृत करने, ल्वाली में झाील निर्माण हेतु पांच करोड़ की सैद्धांतिक स्वीकृति देने की घोषणा की। रामलीला मैदान में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में श्री खंडूरी ने चार भवनों का लोकापर्ण, विभिन्न मोटर मार्गो समेत छह विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने लोगों से सूबे के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया। कहा सरकार ईमानदारी के साथ सूबे का विकास कर रही है। इस मौके पर उन्होंने पौड़ी में ६० कक्षों के यात्री विश्राम गृह के निर्माण हेतु ३.५० करोड स्वीकृत करने समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों की ३५ विकास योजनाओं के निर्माण हेतु करीब ९० करोड़ स्वीकृत करने की घोषणा की। अध्यक्षता करते हुए गढ़वाल के सांसद टीपीएस रावत ने प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो और विकास हेतु किए प्रयासों के बारे में रोशनी डाली। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक यशपाल बेनाम, श्रीनगर के विधायक बृज मोहन कोटवाल, जिपं अध्यक्ष केशर सिंह, पालिका अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ट6टा, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्कर जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गणेश नेगी, महेश ढोडियाल, पूनम नेगी ने विचार रखे।

No comments:

Post a Comment