Friday 27 February 2009

गिरफ्तारी के विरोध में सरकार का पुतला फूंका

Feb 26, श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित राजकीय महाविद्यालयों के विजीटिंग और संविदा शिक्षकों की देहरादून में हुई गिरफ्तारी के विरोध में आइसा ने सरकार का पुतला जलाया। बुधवार सायं गोला पार्क में राज्य सरकार का पुतला फूंकने के बाद आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय सरकार उन्हें जेल भेज रही है। इस तानाशाही का मुंहतोड़ जवाब छात्र और नौजवान देंगे। विजीटिंग शिक्षकों को तत्काल बिना शर्त रिहा करने की मांग करते उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करे अन्यथा प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। भाकपा माले के गढ़वाल मंडल प्रभारी कामरेड कैलाश पांडे ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस कुशासन के जवाब में यह सरकार बेरोजगारों और कर्मचारियों का दमन कर रही है। पुतला फूंकने वालों में जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय पार्षद मदनमोहन चमोली, विवेक चौहान, वर्गीश बमोला, सुनील रावत, सुरेन्द्रपाल सिंह, हेमंत बहुगुणा, सचिन कोहली, राहुल मेहता, किशन रौथाण आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment