Wednesday 18 February 2009

उत्तराखंड लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से 55 लाख रुपये कैश, 2.50 लाख कीमत के जेवरात बरामद

18 feb-लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के घर विजिलेंस का छापा 2 55 लाख कैश, 12 लाख के बैंक डिपाजिट व 2.50 लाख के जेवर भी बरामद देहरादून: विजिलेंस टीम ने उत्तराखंड लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के देहरादून स्थित आवास पर छापा मार कर 55 लाख रुपये कैश, 2.50 लाख कीमत के जेवरात बरामद किए हैं। अभियंता के नाम पर 12 लाख के बैंक डिपाजिट समेत करीब ढाई करोड़ की संपत्ति का अभी तक खुलासा हो चुका है। छानबीन के बाद यह आंकड़ा बढ़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। आरोपी अभियंता वर्तमान में चमोली जनपद के गोपेश्वर में तैनात है। विजिलेंस की टीम ने आज अभियंता के गोपेश्वर स्थित आवास पर भी छापा मारा। अभियंता से पूछताछ कर अन्य संपत्तियों का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है। एसपी विजिलेंस वी मुरुगेशन के अनुसार शासन से इस अभियंता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जांच विभाग को आई थी, इसी के तहत मंगलवार को अभियंता के आवास पर छापे की कार्रवाई की गई। मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने एसपी वी. मुरुगेशन के नेतृत्व में लघु सिंचाई विभाग गोपेश्र्वर में तैनात अधिशासी अभियंता रविंद्र प्रसाद के आवास (13ए- विजय पार्क, दून) पर छापा मारा। एसपी के मुताबिक रविंद्र के खिलाफ शासन की ओर से अगस्त-08 में विजिलेंस में आय से अधिक संपत्ति रखने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। छापे के दौरान अभियंता के घर में गद्दे के नीचे 55 लाख पचास हजार कैश (पांच-पांच सौ के नोटों की 111 गड्डियां) मिला। यह देखकर विजिलेंस टीम भौचक्की रह गई। आलमारियों और संदूकों में टीम को करीब 2.50 लाख के जेवरात, बैंकों में 12 लाख के फिक्स डिपाजिट और घर से एक नई मारुति जेन कार मिली।

No comments:

Post a Comment