Wednesday 28 January 2009

गबन का आरोपी बैंक प्रबंधक केरल से गिरफ्तार

28 jan- नैनीतालन्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गबन के आरोपी बैंक प्रबंधक को केरल स्थित उसके आवास से धर दबोचा। वह 1999 में नैनीताल में सेंट्रल बैंक में प्रबंधक था। उस पर फर्जी तरीके से ऋण देकर लाखों के गबन का मुकदमा मल्लीताल कोतवाली में दर्ज है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार केरल के तिरुर जिले में स्थित रोशनी राजकीय हाईस्कूल ठेक्कूमउरी निवासी रजिन मेनन पुत्र केपी रविंद्रन वर्ष 1999 में नैनीताल स्थित सेंट्रल बैंक में प्रबंधक था। आरोप है कि उस दौरान उसने फर्जी तरीके से लाखों रुपये का ऋण बांटे। उसके खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बीते कई सालों से न्यायालय में गैरहाजिर होने के कारण उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में मल्लीताल पुलिस के दरोगा कुंवर सिंह व नारायण सिंह नेगी एक सप्ताह पूर्व आरोपी रजिन को गिरफ्तार करने के लिए केरल गये थे। मंगलवार को केरल से पुलिस हिरासत में आरोपी को नैनीताल लाया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।