Thursday 29 January 2009

सात सदस्यीय प्रारूप समिति का गठन

29 jan-रामनगर: विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड का गठन होने के बाद उसकी पहली बैठक में नवनिर्मित बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन विद्यालय से सम्बन्धित प्रारूप तैयार करके अन्तिम स्वीकृति के लिए सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सात सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है। बुधवार को बोर्ड मुख्यालय में हुई पहली बैठक में बोर्ड के सदस्यों के रूप में एक विधायक समेत 30 सदस्य पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि नवगठित बोर्ड में दो विधायक समेत कुल 45 सदस्यों को शामिल किया गया है। शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस को बोर्ड का सभापति बनाया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस ने कहा कि जिस उद्देश्यों के लिए बोर्ड का गठन किया गया है। उनको हर हाल में पूरा करने के प्रयास किए जाऐंगे। इसके लिए समीक्षा बैठक भी की जाएगी। बैठक में उत्तर प्रदेश के चार अधिनियमों (उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट 1921, यूपी बेसिक शिक्षा अधिनियम 1972, अध्यापकों व कर्मचारियों के वेतन अधिनियम 1971 एवं जूनियर हाईस्कूल अध्यापकों व कर्मचारियों का वेतन भुगतान अधिनियम 1978) के स्थान पर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा अधिनियम 2006 लागू किया गया है। बैठक में बोर्ड के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।