Saturday 24 January 2009

दून में बना सितार वादन का नया व‌र्ल्ड रिकार्ड

24 jan- देहरादून : मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल खुद-ब-खुद पास चली आती है। इसी जुनून का नतीजा है कि आज सितार वादक अग्नि वर्मा ने वह मुकाम हासिल कर लिया, जिसके लिए वह पिछले तीन साल से दिन-रात एक किए हुए थे। उन्होंने लगातार 25 घंटे सितार बजाकर टोरंटो विश्र्वविद्यालय में शंभूदास का 24 घंटे के रिकार्ड तोड़ दिया। प्रथम विश्राम के बाद अब वह साठ घंटे का नया रिकार्ड बनाने के लिए सुर साधना में तल्लीन हो गए हैं। चकराता रोड स्थित एक होटल में चल रही श्री वर्मा की इस मैराथन संगीत सभा में जब शुक्रवार की रात घड़ी ने ठीक नौ बजाए, पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। श्री वर्मा ने लगातार 25 घंटे तक सितार बजाकर कनाडा के शंभुदास का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया था। इसके बाद श्री वर्मा ने दो घंटे का रेस्ट लिया और ठीक 11 बजे वह 60 घंटे सितार बजाने के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए पुन: साधना में तल्लीन हो जाएंगे। अब वह दूसरा ब्रेक शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे लेंगे।

No comments:

Post a Comment