Saturday 24 January 2009

एनिमेशन के नन्हे उस्ताद की एक और कामयाबी

24 jan-

दून के अमन को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 2008 के नेशनल चाइल्ड एवार्ड फॉर एक्सैपशनल एचीवमेंट सिल्वर मैडल एवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। देहरादून: एनिमेशन की दुनिया के नन्हें उस्ताद अमन रहमान ने कामयाबी का एक और आसमान छू लिया है। दून के अमन को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 2008 के नेशनल चाइल्ड एवार्ड फॉर एक्सैपशनल एचीवमेंट सिल्वर मैडल एवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। नई दिल्ली में आने वाली 4 फरवरी को केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी अमन को सम्मानित करेंगी। एवार्ड के तहत अमन को एक सिल्वर मैडल, प्रशस्ति-पत्र और दस हजार रूपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। अमन को इससे पहले भी उत्तरांचल राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ओर से बाल गौरव सम्मान और सामाजिक संस्था नैशियो की तरफ से अनमोल रत्न एवार्ड के साथ ही कई संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं। गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में यंगेस्ट एनीमेटर ऑफ द व‌र्ल्ड के रूप में नाम दर्ज करवाने के लिए अमन की अर्जी भेजी जा चुकी है। गिनीज बुक में नाम आते ही अमन दुनिया का सबसे छोटा एनीमेटर बन जाएगा। तीन साल की उम्र से कंप्यूटर पर काम कर रहा अमन दो वेब पेज डिजाइन करने के साथ ही बंदर का हृदय, भूत और स्वतंत्रता दिवस पर देश के शहीदों पर एनीमेशन फिल्म बना चुका है। वह फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर तथा फ्लैश तकनीक पर कई शहरों में लेक्चर भी दे चुका है। सेंट थॉमस स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र अमन एडोब फोटोशॉप, फ्लैश, फायरव‌र्क्स, स्वीश टैक्सट एनीमेशन, वेबडिजाइनिंग एंड प्रोग्रामिंग, पेजमेकर, एचटीएमएल और वीडियो साउंड एडीटिंग आदि में एक्सपर्ट है।

No comments:

Post a Comment