Saturday 31 January 2009

पूर्व सैनिकों के सब्र का बांध टूटा

31 jan- देहरादून, : वन रेंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों के सब्र का बांध अब धीरे-धीरे टूटता जा रहा है। आहत पूर्व सैनिक मेडल लौटाने पर विचार कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने आठ फरवरी को जंतर-मंतर नई दिल्ली में प्रदर्शन और चक्का जाम करने का ऐलान किया है। पूर्व सैनिक एवं अ‌र्द्ध सैनिक संगठन ने इस मौके पर सभी पूर्व सैनिकों से दिल्ली कूच का आह्वान किया है। संगठन के अध्यक्ष ले.कर्नल(अ.प्रा) गंगा सिंह रावत ने शुक्रवार को तिलक रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वन रेंक वन पेंशन के मुद्दे पर सरकार पूर्व सैनिकों को लंबे समय से लटकाए हुए हैं। दिल्ली स्थित जंतर मंतर में एक्स सर्विसेज लीग की ओर से धरना दिया जा रहा है। लीग के आह्वान पर उत्तराखंड से पूर्व सैनिक दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने बताया कि गढ़वाल व कुमाऊं के पूर्व सैनिकों से संपर्क कर आंदोलन में शरीक होने की अपील की गई है। ले.कर्नल (अ.प्र) रावत ने कहा कि जरुरत पड़ी तो पूर्व सैनिक मेडल्स भी लौटाएंगे। इस मौके पर संगठन के महासचिव मंशा राम मलियाल, सचिव आरएस बलूनी व प्रवक्ता देवास कुमार तमांग भी उपस्थित थे।